हम जहां भी रहे प्यार आपका मिलता रहे मेरे दिल में आपके प्यार का फूल महकता रहे कट जाए सफर आपके साथ चलते चलते आपके प्यार से मुश्किलें आसान हो जाएंगी
तुम्हारे दीदार में उम्र भर के लिए डूब जाने की चाहत है जबसे मीठी मीठी बातों से दिल चुराने लगी हो मन में किस्मत बदलने की खुशियां दोगुना होने लगी है आजकल जिंदगी का खूबसूरत फसाना ढूंढती हूं जो बेहद प्यार करें ऐसा दीवाना ढूंढती हूं अब अकेले रहना अच्छा लगता नहीं है एक सच्चा हमसफ़र ढूंढती हूं ख्वाहिश है तुम्हारी मोहब्बत की पनाहों में जिंदगी का हर लम्हा गुजर जाए दूर रहकर मेरा क्या हाल रहता है जिस दिन महसूस कर पाओगी सच कह रहा हूं बेतहाशा मोहब्बत हो जाएगी