सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जो इंसान सोच समझकर/हिंदी शायरी संग्रह

जो इंसान सोच समझकर नहीं चलता वह अपनों के बीच में अपना वजूद खो देता है धीरे-धीरे बनाएंगे ख्वाबों का आशियाना जहां सुकून भरी जिंदगी जिएंगे मुझे बर्बाद कर डालने का इरादा बना दिया था मेरा सौभाग्य है सही वक्त पर राज खुल गया Hindi shayari

हम जहां भी रहे आपका प्यार मिलता रहे

 हम जहां भी रहे प्यार आपका मिलता रहे मेरे दिल में आपके प्यार का फूल महकता रहे कट जाए सफर आपके साथ चलते चलते आपके प्यार से मुश्किलें आसान हो जाएंगी मुझे रोने नहीं देती मुझे मुस्कुराने नहीं देती मुझे पास आने नहीं देती दूर जाने नहीं देती असमंजस में फंसी है कुछ इस तरह जिंदगी मरना भी चाहूं तो मरने नहीं देती

तुम्हारे प्यार को पाने का ख्याल

तुम्हारे प्यार को पाने का ख्याल हर वक्त रहता है ऐसा महसूस होता है कि जैसा मैं चाहता हूं वैसा तुम चाहती हो तुम्हारा प्यार जो मिला तो फिर क्या चाहिए उम्र भर के लिए हमसफर चाहिए

बड़ी मुश्किल से उन्होंने हां कह दिया

बड़ी मुश्किल से उन्होंने हां कह दिया प्यार उनका मिला तो आसमान छू लिया जिंदगी मिली है उनके प्यार से मेरे नसीब बदले हैं मेरे दिल की गली में हर रोज अब आने जाने लगे है प्यार में उनके हम अब भीग जाने लगे है