हम महसूस करते हैं हर पल आपके प्यार को दिल की तमन्ना है तुम मेरे इतने करीब आ जाओ पता ना चले कि तुम कहां हो और हम कहां हैं
तुम्हारे दीदार में उम्र भर के लिए डूब जाने की चाहत है जबसे मीठी मीठी बातों से दिल चुराने लगी हो मन में किस्मत बदलने की खुशियां दोगुना होने लगी है आजकल जिंदगी का खूबसूरत फसाना ढूंढती हूं जो बेहद प्यार करें ऐसा दीवाना ढूंढती हूं अब अकेले रहना अच्छा लगता नहीं है एक सच्चा हमसफ़र ढूंढती हूं ख्वाहिश है तुम्हारी मोहब्बत की पनाहों में जिंदगी का हर लम्हा गुजर जाए दूर रहकर मेरा क्या हाल रहता है जिस दिन महसूस कर पाओगी सच कह रहा हूं बेतहाशा मोहब्बत हो जाएगी